कम्पनी के सुपरवाइजर ने कराया मामला दर्ज
महम, 18 नवंबर
महम के ढेर पाना में स्थापित एक टावर के 24 बैटरी सैल चोरी हो गए। टावर के सुपरवाइजर की ओर से इस संबंध में महम थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
जिला झज्जर के दहकोरा गांव निवासी मनीष पुत्र आजाद सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह आरएस सिक्योरिटी कम्पनी में बतौर सुपरवाइजर काम करता है। यह कम्पनी ईडस कम्पनी के टावरों की सुरक्षा का काम करती है। ईडस कम्पनी का एक टावर महम के ढेरपाना में सतबीर सिंह के प्लाट में लगा हुआ है। रात को अचानक साईट डाउन अलार्म आया तो टेक्नीशियन ने मौके पर जाकर देखा।
मौके से टावर के 24 बैटरी सैल चोरी पाए गए। ये सैल 300एच अमर रजा कम्पनी के थे।
महम पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews