गांव पुट्ठी सैमाण में लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर
महम, 9 फरवरी
गांव पुट्ठी सैमाण में समाजसेवक अजीत मेहरा के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 215 ग्रामीणों की आखों की जांच की गई। नेत्र रोगियों को संबंधित दवाइयां भी निःशुल्क दी गई।
अजीत मेहरा ने बताया कि शिविर का आयोजन धीर अस्पताल महम गेट भिवानी के सौजन्य से किया गया। शिविर में डा. हरीओम निगम, डा. नीलम कुमारी, डा. मुस्कान व पंकज कुमार, कृष्णा कुमारी व सुखबीर सिंह ने ग्रामीणों की आंखों की जांच की। शिविर संचालन में ग्रामीण नीर नरवाल, विष्णु नरवाड़े, कर्मबीर कुमार, विजेंद्र कुमार, मनोज कुमार व मास्टर महासिंह आदि ग्रामीणों का योगदान भी अग्रणी रहा। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews