महम पुलिस ने किया मामला दर्ज

महम, 15 जनवरी
महम पुलिस ने नेशनल हाईवे पर एक कैन्टर को पकड़ा है। कैन्टर में 20 पशुधन को ठूस.ठूस कर भर रखा था। महम थाने में इस सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महम पुलिस को इस सम्बंध में गुप्त सूचना मिली थी। शेरे पंजाब ढाबे के पास तैनात पुलिस बल ने कैन्टर न. टी 1222 एचआर.2637 सीजे को रुकवाकर तलाशी ली तो इसमें पशुधन को ठूस.ठूस कर भर रखा था। कैन्टर में 13 भैस, 3 कटड़ी तथा 4 कटड़े भरे हुए थे। सभी पशुओं के निर्ममता से पैर बांध रखे थे। कैन्टर चालक की पहचान मांगे राम पुत्र पाले राम गांव गैबीपुर ज़िला हिसार के रूप में हुई है। कैन्टर में साथ बैठे व्यक्ति ने अपने आपको व्यापारी बताया। उसकी पहचान खलील पुत्र कासम निवासी इंद्रा बस्ती नोहर राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के मामला दर्ज आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है। (एफआईआर)

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *