ज्ञानोदय ……..समाचार-पत्र था, जो हिसार से प्रकाशित होता था।
1.निम्न में से हरियाणा का कौन सा खिलाड़ी बास्केटबॉल से संबंधित है?
(a) अजमेर सिंह
(b) सुमन बाला
(c) सायना नेहवाल
(d) सत्यवीर सिंह
2.निम्न में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(a) सारा गुरपाल- मॉडलिंग
(b) तुलीका गांगुली- इण्डियन आइडोल
(c) रूपिंदर हांडा- निर्माता
(d) राव इन्द्रजीत सिंह- राजनीतिज्ञ
3.ज्ञानोदय ……..समाचार-पत्र था, जो हिसार से प्रकाशित होता था।
(a) साप्ताहिक
(b) दैनिक
(c) मासिक
(d) इनमें से कोई नहीं
4.हरियाणा सरकार में राजभवन मामलों का मंत्रालय किसे सौंपा गया है?
(a) मनोहरलाल खट्टर
(b) रामबिलास शर्मा
(c) ओ.पी. धनकड़
(d) कैप्टन अभिमन्यु
5.हरियाणा में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित नहीं है?
(a) टिटराम (कैथल)
(b) ओढ़न (सिरसा)
(c) देवराला (भिवानी)
(d) अकबरपुर (अम्बाला)
Answer key- 1- a, 2- c, 3- a, 4- a, 5- c
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।