गत पांच महीनों में चोरी की तीसरी शिकायत
महम, 16 जनवरी
सहकारी चीनी मिल महम में महम रेलवे लाइन की तर्ज पर चोरी हो रही है। हालांकि चीनी मिल के चोरी के सामान की कीमत रेलवे के सामान की कीमत से कम है, लेकिन गत पांच महीनों में चीनी मिल से तीसरी चोरी की शिकायत महम थाने में दी गई है।
मिल के सुरक्षा अधिकारी धन सिंह द्वारा दी गई ताजा शिकायत में कहा गया है कि पिछले दिनों में मिल की पुरानी एसएस ट्यूब 80 नम्बर, एक स्क्रेपर, एक ग्रार्इंडर, 20 लोहे के रेक, दो पम्प वाल्व, दो बडे+ पेड़ स्टेल, औद्योगिक ट्रबाइन के पंखें, एक आॅक्सीजन गैस का सिलेंडर, लगभग 4-5 टन एमएस स्क्रेप, एसएस की जूस स्क्रीन, लोहे के स्टूल 04 नम्बर, 50 कि.ग्रा. क्षमता के लोहे के बट्टे आदि चोरी हुए हैं।
इसके अतिरिक्त धन सिंह ने अपनी शिकायत में महम पुलिस को पहले दी गई दो शिकायतों को भी जिक्र किया है। कहा गया है कि 6 अगस्त 2022 को दी शिकायत के अनुसार मिल से एक मोटर एचपी, एक हाईड्रोलिक पंप की लगभग 50 मीटर लंबी केबल, 3 बल्ब व होल्डर चोरी हुए थे। 8 सितंबर 2022 को दी गई शिकायत के अनुसार मिल के तौल कांटा यार्ड से इन्टर लीवर, लोहे के झूले, लोहे की चद्दर, गाटर तथा लोहे के फ्रेम आदि चोरी हुए थे।
महम पुलिस ने इस संबंध में चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews