कैथल में हुई थी हरियाणा स्टेट सब जूनियर वुशू चैंपीयनशिप
महम
सरस्वती विद्या मंदिर सीसे स्कूल महम के विद्यार्थी युवराज पुत्र भरत सिंह ने 30 कि.ग्रा. भार वर्ग में हरियाणा स्टेट सब जूनियर वशू चैंपीयनशिप में प्रथम हासिल किया है। प्रतियोगिता का आयोजन कैथल में हुआ था।
स्कूल के निदेशक प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि इस प्रदर्शन के आधार पर युवराज का नेशनल वुशू फैडरेशन चैंपीयनशिप के लिए भी चयन हो गया। यह प्रतियोगिता 25 से 31 मार्च तक कन्याकुमारी तमिलनाडू में होगी।
विजेता विद्यार्थी का स्कूल में पहुंचने पर अभिनंदन किया गया। प्राचार्या तथा उपप्राचार्या ने विद्यार्थियों से कहां कि वे विजेता खिलाड़ियों से प्रेरणा लें। स्कूल का नाम रोशन करें तथा अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।
सरस्वती विद्या मंदिर सीसे स्कूल एक ऐसा स्कूल है जो शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी महत्व देता है। स्कूल में अधिकतर खेलों की उच्च स्तरीय सुविधाएं हैं तथा अलग-अलग खेलों के अलग कोच नियुक्त हैं। जिसके चलते इस स्कूल के विद्यार्थी खेलांे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें 24c न्यूज ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews