आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया जाता है?
1. आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 28 फरवरी
(b) 30 अप्रैल
(c) 27 मई
(d) आठ जून
2. 26 अप्रैल 2021 को लांस एंजलिस अमेरिक में वितरित किए 93वें आॅस्कार पुस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता?
(a) एंथोनी हापकिंस
(b) क्लाई चाओ
(c) डेनियल क्लुलिया
(d) विल वर्शन
3. इंटरनेशन क्रिकेट काऊंसलिंग (आईसीसी) ने दशक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियांे के नामों की घोषणा 28 दिसंबर 2020 को की थी। इस अवसर पर आईसीसी ने ’सर गारफिल्ड सोबर्स ट्राफी’ के लिए किस खिलाड़ी को चुना?
(a) जो रूट
(b) स्टीव स्थिम
(c) ब्रायन लारा
(d) विरोट कोहली
4. किस पुरस्कार को खाद्य एवं कृषि के लिए नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाता है?
(a) कृषि कर्णम पुरस्कार
(b) कृषि अनुसंधान पुरस्कार
(c) विश्व खाद्य पुरस्कार
(d) इनमें से कोई नहीं
5. किस देश ने दुनिया का पहला 6जी प्रायोगिक उपग्रह 6 नवंबर 2020 को सफलतापूर्वक लांच किया?
(a) अमेरिका
(b) रुस
(c) जापान
(d) चीन
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(b). 2(c). 3(d). 4(c).5(d)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।