उस समय 15 साल की मलाला यूसफ़ज़ई पर पाकिस्तान के खै़बर पख्तूनख़्वाह प्रांत के स्वात में क्यों हमला किया गया था?
1. मलाला यूसफ़ज़ई पर पाकिस्तान के खै़बर पख्तूनख़्वाह प्रांत के स्वात में कब हमला किया गया था?
(a) 9 अक्टूबर 2012
(b) 10 दिसबर 2011
(c) 7 जुलाई 2013
(d) 10 नवंबर 2010
2. उस समय 15 साल की मलाला यूसफ़ज़ई पर पाकिस्तान के खै़बर पख्तूनख़्वाह प्रांत के स्वात में क्यों हमला किया गया था?
(a) पाश्चात्य संगीत के पक्ष में अभियान चलाने पर
(b) लड़कियों की शिक्षा के पक्ष में आवाज उठाने पर
(c) पाकिस्तान की तात्कालीन सरकार का विरोध करने पर
(d) उपरोक्त सभी करने पर
3. मलाला यूसफ़ज़ई को नोबेल शांति पुरस्कार मिला था, नोबेल पुरस्कार पाने वाली मलाला अब तक की सबसे छोटी उम्र की है। उस समय मलाला की उम्र कितनी थी?
(a) 16 साल
(b) 19 साल
(c) 17 साल
(d) 21 साल
4. मलाला ने हाल में ही बर्मिंघम में शादी की है। मलाला के पति का क्या नाम है?
(a) असर मलिक
(b) शोएब मोहम्मत
(c) जाॅन डाउन्टन
(d) इनमें से कोई नहीं
5. मलाला ने आॅक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से किस विषय में डिग्री हासिल की है?
(a) दर्शन शास्त्र
(b) राजनीति
(c) अर्थशास्त्र
(d) तीनों में
सौजन्य से
Answer Key: 1(a). 2(b). 3(c). 4(a).5(d)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
हर सुबह सामान्य ज्ञान के नए प्रश्न उत्तर सहित पाने के लिए डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews