मदीना से वाया अजायब लाया गया गया शोभायात्रा के साथ

अजायब व महम में भी हुआ सम्मान
महम

रांची में हुई नेशनल लेवल की वूशू प्रतियोगिता में स्वर्णपदक जीतकर लौटे बाल खिलाड़ी जतिन का महम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। नौ वर्षीय जतिन ने 20 कि.ग्रा. भारवर्ग में भाग लिया था।


वूशू के पिता राजकुमार ने बताया कि जतिन को मदीना से शोभायात्रा के साथ वाया अजायब महम तक लाया गया। अजायब जतिन का पैतृक गांव हैं। यहां अजायबवासियों का ग्रामीणों ने स्वागत किया। जतिन ने गांव के बाबा भजनाईनाथ मंदिर में माथा टेका। इसके बाद शोभायात्रा में ही जतिन को की कबीर धर्मशाला लाया गया। जतिन के साथ इस प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले अन्य बाल खिलाड़ी युवराज का भी स्वागत किया गया।
रास्ते में रविदास मंदिर महम में भी जतिन ने माथा टेका। रविदास मंदिर में अंबेडकर हितकारी संगठन महम के द्वारा जतिन का स्वागत किया गया।


कबीर धर्मशाला में जतिन का सम्मान किया गया। जतिन की मां सुमनलता गृहणी हैं। जबकि पिता राजकुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांग में प्राध्यापक हैं। जतिन कबीर धर्मशाला में चल रही कवि सूरजभान वूशू एकेडमी में कोच भारत के अंडर कोचिंग ले रहे हैं।

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *