सीएम की गाड़ी को टक्कर लगने के बाद पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रैक्टर

सीएम नहीं थे गाड़ी में, काफिला जा रहा था भिवानी़

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
महम

महम के पास महम-भिवानी सड़क मार्ग पर फ्लाईओवर के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हालांकि इस हादसे में सीएम मनोहरलाल के काफिले की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सीएम उस समय उस काफिले मंे नहीं थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह काफिला कुरूक्षेत्र से भिवानी जा रहा था। महम में बाइपास पर बने फ्लाईओवर से उतर कर जब भिवानी रोड़ की तरफ जाने लगे तो एक इंटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने एक गाड़ी को टक्क्र मार दी।
सीएम की गाड़ी के चालक ने इसकी शिकायत महम थाने में दी है। शिकायत में प्रताप सिंह ने बताया कि वह दिपालपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है। सीआईडी पुलिस पंचकुला में बतौर ड्राइवर तैनात है। जो हाल में सीएम सिक्योरिटी चंडीगढ़ में कार्यरत है। जो सीएम की गाड़ी चलाता है। बताया कि वे दोपहर 12 बजे कुरूक्षेत्र से चले थे उन्हें भिवानी जाना था। आरोप है कि इंटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी का आगे का हिस्सा टूट गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक राजेश निवासी मदीना जिला सोनीपत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

महम की सभी आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24सी न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *