रावण दहन स्थल पर हुआ श्रीराम व रावण युद्ध का मंचन
महम
दशहरे के पर्व पर हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी महम में रावण का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन का आयोजन नई अनाजमंडी परिसर में किया गया। दशहरे के पर्व के प्रति इस वर्ष लोगांे में जबरदस्त उत्साह देखा गया। आयोजन स्थल पर भारी भीड़ थी।
यह आयोजन हरवर्ष पंजाबी रामा क्लब के सौजन्य से किया जाता है। इस वर्ष पुतला दहन पंजाबी धर्मशाला समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इससे पूर्व महम के बाजारों में श्रीराम व रावण की सवारियां निकाली गई। दो अलग-अलग रथों पर श्रीराम व रावण की वेश में कलाकार बैठे थे।
ढ़ोल व नगाड़ों के साथ झांकियां मुख्य बाजारों से होती हुई पुतला दहन स्थल तक पहुंची। इस श्रद्धालु नाच गाकर आंनदित भी हो रहे थे। या़त्रा का शुभारंभ कलानौर से आए समाजसेवी डा. सतीश चुघ ने किया।
मेला भी लगा
आयोजन स्थल पर हर वर्ष की भांति दशहरे का मेला भी लगा। मेले में खिलौनों तथा अन्य सामानों की स्टाल सजी थी। मेले में भारी भीड़ रही। गांवों से भी भारी मात्रा में ग्रामीण मेला व रावण दहन देखने आए। 24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews