मैयड गया हुआ था परिवार
महम
चोरों ने इंसानियत की हदें पार कर दी। महम के वार्ड नौ में एक ऐसे घर में चोरी की वारदात की जब परिवार अपने परिजन की मौत पर जिला हिसार के गांव मैयड़ गया हुआ था।
सुरेश व जय सिंह पुत्रान प्रेम ंिसह के दो भाई रामदास व जयबीर मैयड़ में रहते हैं। बीते शुक्रवार को रामदास की मृत्यु हो गई थी। सुरेश व जय सिंह का परिवार भी रामदास की मौत के बाद मैयड़ चला गया था।
सोमवार को अस्थियां उठाने के बाद जब जयसिंह व सुरेश का परिवार महम आया तो पाया कि उनके घरों के ताले टूटे हुए हैं। सुरेश के घर से सोने व चांदी के गहनों के अतिरिक्त पांच हजार रुपए नकद भी चुराए गए हैं।
सुरेश ने पुलिस को दिए लिखित बयान में कहा है कि उसके घर से एक दो तोले की सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के झूमके, एक सोने की तबीजी, एक जोड़ी पाजेब तथा बच्चों के चांद, घंघरु व कड़ूली आदि चोरी हो गए। साथ रखे पांच हजार रुपए भी नहीं मिले। जयसिंह के घर से किसी प्रकार की चोरी नहीं होने की जानकारी है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews