गांव खैरन्टी में हुई वारदात, लाखनमाजरा थाना में मामला दर्ज

महम
इलाके के चोर भी सर्दी के मौसम का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। 2 दिन पहले जहां महम में परिजन की मौत पर गए परिवार के घर से चोरों ने नकदी व गहने चुराए थे। वहीं खैरन्टी गांव के मंदिर को भी चोरों ने नहीं बख्शा। गांव के शिव मंदिर के दोनों दानपात्रों तथा माता के दरबार में रखी नकदी के साथ. साथ चोरों ने माता के माथे का टिक्का भी चुरा लिया।
मंदिर के पुजारी प्रदीप ने इस सबन्ध में लाखनमाजरा पुलिस को शिकायत दी है।
प्रदीप ने कहा है कि वह मन्दिर में पूजा पाठ करता है। मन्दिर में दो दानपात्र हैं। हर तीन महीने बाद दानपात्रों में आई राशि को गिना जाता है।
सुबह लगभग तीन बजे जब वह मन्दिर गया तो उसने दोनों दानपात्रों के ताले टूटे हुए पाए। दोनों दानपात्रों में दान में आई 25 से 30 हज़ार रुपए की नकद राशि होने का अनुमान है। इस राशि को चोर चुरा ले गए।
इसके अतिरिक्त माता मंदिर का ताला भी टूटा हुआ मिला। मंदिर में स्थित माता की प्रतिमा के माथे का सोने का टिक्का भी गायब मिला। माता के चढ़ावे के रुप मे रखे 500 से 800 रुपए भी चोर ले गए।
लाखनमाजरा पुलिस ने इस सबन्ध में मामला दर्ज कर चोरों की तलाश आरम्भ कर दी है । (एफआईआर)

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *