अध्यापक-अभिभावक संवाद विद्यार्थियों के विकास के लिए आवश्यक-रवींद्र दांगी
पहली टर्म का परीक्षा परिणाम घोषित
महम
रामकृष्ण परमहंस वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मदीना (आरकेपी) शनिवार को अध्यापक-अभिभावक संगोष्ठी का अयोजन किया गया। स्कूल ने पहली से आठवीं तक की कक्षाओं का पहली टर्म का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा अध्यापक तथा अभिभावकों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर वार्ता करवाई गई। अध्यापकों तथा अभिभावकों ने परीक्षा परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों को मूल्यांकन कर आगे की योजनाओं के बारें बात की। स्कूल प्रबंधन का मानना है कि अध्यापक व अभिभावक के बीच लगातार संवाद रहे तो परिणाम बेहतर आ सकते हैं। अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन तथा अध्यापकों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रबंधन इन सुझावों पर गंभीरता पूर्वक विचार करेगा।
अभिभावकों ने स्कूल परिसर का दौरा किया तथा स्कूल प्रबंधन को आगामी टर्म के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल के चेयरमैन रवींद्र दांगी ने इस अवसर पर कहा कि अध्यापक-अभिभावक शिक्षा व्यवस्था का अति महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्कूल प्रबंधन इसे नियमित रूप से आयोजित करता है। इस संवाद के दौरान अभिभावक न केवल अपने बच्चे की शैक्षणिक रिपोर्ट प्राप्त करता है, बल्कि बच्चे के व्यवाहर के बारे में अध्यापक से अभिभावक तथा अभिभावक से अध्यापक जानकारियां लेता है। इससे बच्चे के बारे में भविष्य की योजनाएं बनाने में सहायता मिलती है (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews