शुक्रवार को महम में लगी दो सौ अधिक वैक्सीन
महम
महम में शुक्रवार को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह तो देखा गया, लेकिन कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो रहा था। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने वैक्सीनेशन केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग तथा मास्क लगाने जैसे सावधानियां नहीं दिखी। इस संबंध में नागरिकों के साथ-साथ स्वस्थ्य विभाग को भी ध्यान रखना चाहिएं। तीसरी लहर से बचना है तो सावधान रहना जरूरी है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महम में 18 से 44 आयु वर्ग के 129 लोगों को पहली डोज तथा दस लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 45 से 60 आयु वर्ग के 14 को पहली तथा 27 को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दो लोगों को पहली तथा 23 को दूसरी डोज लगाई गई। पांच स्वस्थ्यकर्मियों को पहली तथा एक फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरी डोज लगाई गई।24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews