पहले दिन ही दर्शकों की जुटी भारी भीड़, कलाकार उत्साहित
- महम में इस बार हो रही हैं दो रामलीलाएं
- पंचायती रामलीला मैदान में हो रही है, पंचायती रामलीला
- सेठ जोगीराम मैदान में हो रही है आदर्श रामलीला
बुधवार की देर शाम से महम में रामलीला का मंचन आरंभ हो गया है। दोनों रामलीलाओं में श्रवण कुमार की लीला मंचन किया गया। पंचायती रामलीला का शुभारंभ के अवसर पर सैमाण मंदिर के महंत सतीश दास ने किया।
सतीश दास जी ने कहा कि राम हमारे आदर्श हैं। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
पंचायती रामलीला में श्रवण कुमार की भूमिका ट्विंकल शर्मा ने निभाई। जबकि सोनू शर्मा दशरथ बने।
सेठ जोगी राम मैदान में हो रही आदर्श रामलीला में गणेश पूजन विपुल सिंगला ने किया। इस रामलीला में श्रवण की भूमिका नवीन मुंजाल ने तथा राजा दशरथ की भूमिका कैलाश गोयल ने निभाई। जोगिंद्र गोयत तथा आशु गोयल ने श्रवण कुमार के पिता शांतनु तथा माता सौभाग्यवती बने।
आदर्श रामलीला में हास्य कलाकार के रूप में शक्कू मेहता अभिनय कर रहे हैं।
पहले दिन ही जुटी भीड़
इन रामलीलाओं की काफी अच्छी शुरुआत हुई है। रामलीलाओं में आमतौर पर तीसरे दिन से भीड़ जुटनी आरंभ होती थी, लेकिन इस बार पहले दिन से भीड़ जुटी दिखाई दी। इससे रामलीला कलाकार उत्साहित हैं।
24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews