मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं भी हुई
सरस्वती विद्या मंदिर सीसे स्कूल महम में शुक्रवार को बालदिवस के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक तथा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस आयोजन में मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया।
नर्सरी से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के बीच कलर रेस, शू-टाई रेस तथा बलून रेस हुई।
पांचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के बीच लेमन रेस, थ्री लेग रेस तथा मटका रेस आयोजित की गई। जबकि नौंवी कक्षा से 12वीं कक्षा के छात्रों की वॉलीवाल प्रतियोगिता हुई जबकि लड़कियों ने मटका रेस तथा थ्री लेग रेस में भाग लिया।
लेमन रेस में पांचवी कक्षा की सपना ने जबकि मटका रेस में पांचवी की ही खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। थ्री लेग रेस में कुणाल तथा प्रशांत की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।
वॉलीवाल में 12वीं कक्षा की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि बाधा दौड़ में नेहा तथा शीतल की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।
प्राइमरी के विद्यार्थियों में तीसरी कक्षा की खुशबू पहले तथा चौथी कक्षा की अप्सरा विजयी रहे।
स्कूल के निदेशक प्रदीप भारद्वाज, प्राचार्या शीला दुहन तथा उपप्राचार्या वीना रहलन ने विद्यार्थियों को बाल दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews