राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम में चल रहा है एनएसएस शिविर
महम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस शिविर में शुक्रवार को सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी हुई। प्रतियोगिता में कमलाकर पहले स्थान पर रहे। शिविर में 50 स्वमसेवक भाग ले रहे हैं।
स्वमसेवकों ने प्राचार्य राजेश नांदल की उपस्थिति व एनएसएस इंचार्च प्राध्यापक पवन गेरा व राजेश शर्मा के निर्देशन में स्कूल प्रांगण में सफाई अभियान चलाया। स्कूल की चारदिवारी को सुरक्षित रखने के लिए उसके साथ दृसाथ मिट्टी डाली ।
भाषण प्रतियोगिता में स्वयं सेवक कमलाकर ने दूसरा स्थान नैंसी को तथा तीसरा स्थान सूरज को मिला।एनएसएस इंचार्ज पवन गेरा ने बताया कि शुक्रवार को ताई कमांडो के अर्न्तराष्ट्ररीय खिलाडी राजेश सोनी तथा राज्य पुरस्कार विजेता अध्यापक अजमेर सिंहमार मुख्यवक्ताओं के रूप में उपस्थित रहे।
सोनी ने खेलों के बारे में बारिकी से बताया ।उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ.साथ खेलों का बहुत महत्व है।हमें अपने शरीर को तन्दरूस्त रखने के लिए खेलना भी चाहिए।वहीं जिन बच्चों में खेल की प्रतिभा छिपी है उसे बाहर निकालने में स्कूल व समाज को सहयोग करना चाहिए।
जबकि अजमेर सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि विद्यार्थियों तथा शिक्षा के विकास के कार्य करने पर ही शिक्षक सम्मान प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को बताया कि वे मेहनत से हर लक्ष्य को पा सकते हैं।
विजेता स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया गया। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews