श्रीमद्भगत गीता यथारूप सहित धार्मिक पुस्तकें की वितरित
20 सदस्यों का दल शामिल है यात्रा में
महम
’संपूर्ण भारत भ्रमण’ एवं ’चार धाम यात्रा’ सोमवार को महम पहुंची। इस्कॉन द्वारा 1984 में आरंभ की गई इस यात्रा में 20 सदस्यीय दल हैं। इस यात्रा के दौरान इस्कॉन भक्तों द्वारा आध्यात्म प्रचार किया जा रहा है तथा श्रीमद्भगवत गीता यथा रूप सहित अन्य धार्मिक पुस्तकें भी वितरित की जा रही हैं।
महम पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने इस्कॉन भक्तों का स्वागत किया। इस्कॉन भक्तों ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य देशभर में श्रीमद्भगत गीता, भागवत, रामायण व हरिनाम का प्रचार करना है। विशेष रूप से युवा पीढ़ी को आध्यात्मिक, धार्मिक व मानवीय मूल्यों से अवगत करवाना तथा भटके हुए लोगांे को राह दिखाना है। महम में यात्रा का स्वागत करने वालों में मास्टर सुशील गुप्ता, प्रभू व मुकेश गर्ग आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम का आयोजन विनोद गोयल के निर्देशानुसार किया गया। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews