गौशाला कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय
महम
श्रीकृष्ण गौशाला महम की ओर से किसानों को अपील की गई है कि गायों के चारे के लिए तूड़ा दान दें। अगर कोई किसान तूड़ा दान करने की बजाय बेचना चाहता है तो गौशाला उचित दामों पर खरीदने के लिए भी तैयार है।
इस संबंध में गौशाला कमेटी की बैठक हुई। बैठक में गायों के लिए तूड़े के संबंध में चर्चा हुई। कमेटी ने किसानों से अपील की है कि किसान तूड़ा दान करें। अगर कोई किसान अपना तूड़ा बेचना चाहता है तो इसके लिए किसान गौशाला मुंशी से संपर्क कर अपना तूड़ा गौशाला को बेच सकता है। तूड़ा बेचने वाले किसानों से कहा गया है कि वे यह भी बताएं कि वे अपना तूड़ा किस भाव में गौशाला में डाल सकते हैं। कमेटी ने इस जनसंपर्क अभियान भी चलाया है।
बैठक में प्रधान जगबीर सिंह, उपप्रधान राजेश जिंदल, तपा प्रधान भीम सिंह बलंभा, सतबीर पटवारी, मास्टर मान सिंह, मास्टर सही राम, कृष्ण सोनी, मास्टर सुंदर सिंह व राजा राम आदि उपस्थित रहे।
किसानों के लिए तूड़ा दान करने के लिए गौशाला की ओर से दो टेलिफोन नम्बर भी जारी किए हैं। इनमें प्रधान का नम्बर 9355406320, सतबीर पटवारी (पूर्व प्रधान)-9416139244 तथा मंशी का नम्बर 9802335739 है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews