गांव किशनगढ का मामला

महम, 27 जनवरी
शहर से सटे गांव किशनगढ़ में कुछ युवकों द्वारा सरेआम लड़ाई झगड़ा करने तथा पिस्तौल से हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। मामला एक शादी समारोह से जुड़ा बताया जा रहा है।
गांव में गश्त कर रही पुलिस गोली चलने की आवाज तथा लड़ाई झगड़ा का शोर सुनकर मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।
दर्ज मामले के अनुसार गांव में एक शख्स हाथ उपर करके पिस्तौल से फायर कर रहा था। इसके अतिरिक्त 8-9 अन्य व्यक्ति मौके पर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन सबको काबू किया। पिस्तौल लहराने वाले शख्स की पहचान राकेश पुत्र कर्ण सिंह के रूप में हुई है। उसके कब्जे से पिस्तौल सहित तीन जिंदा रौंद मिले। एक खोल मौके से बरामद हुआ।
लड़ाई झगड़ा करने वालों की पहचान संदीप उर्फ चेतक पुत्र राज सिंह व जगदीश उर्फ जग्गी पुत्र कर्मबीर निवासी पुट्ठी हिसार, विक्रम उर्फ विक्की पुत्र जयबीर निवासी गोपी भिवानी तथा अमित पुत्र कर्मबीर, सचिन पुत्र नरेंद्र, हन्नी पुत्र दलसेर, रिंकू पुत्र परमेंद्र निवासी गतौली तथा सागर पुत्र कृष्ण निवासी माली के रूप में हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। (एफआईआर)

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *