गाड़ियों के काफिले और झांकियों के साथ निकाली यात्रा
- बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिया संकल्प
बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मोत्सव पर महम में शोभायात्रा व झांकियां निकाली गई। बाबा साहेब के जीवन व मिशन को याद कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। यह आयोजन अबेडकर हितकारी संगठन महम के सौजन्य से किया गया था।
शोभायात्रा का शुभारंभ महम-हिसार हाईवे पर स्थित गुरू रविदास मन्दिर अम्बेडकर भवन से किया गया । शोभा यात्रा में सैकडों वाहनों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालने वाले स्लोगन एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को दर्शाया गया।
संगठन के प्रधान अनिल कुमार बिंटू ने उपस्थित लोगों को बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलने की बात कही।उन्होंने कहा कि जयंती मनाने का फायदा तब है जब हम अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाकर बाबा साहब के सपने को पूरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह शोभा यात्रा गोयत पाना बीडीपीओ कार्यालय पुराना बस स्टैंड भिवानी स्टैंड राजीव चौक क्रांति चौक गोहाना रोड नया बस स्टैंड दशहरा ग्राऊंडमेन बाजार गीता भवन मन्दिर होते हुए वापिस गुरू रविदास मन्दिर में पहुंची जहां संविधान निर्माता बाबा साहब अमर रहें के नारे लगाए।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews