स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ खेल आयोजन
महम
75वंे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर गांव फरमाणा के खेल परिसर में खेल उत्सव का आयोजन किया गया। समाजसेवी महाबीर साहरण ने ध्वजारोहरण किया। मंच संचालन डा. राजेश आर्य ने किया। खेल आयोजन में वरिष्ठ नागरिकों दौड तथा युवाओं की दौड़ तथा कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में फरमाणा के अतिरिक्त गांवों के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।
युवाओं की 1600 मीटर दौड़ में सुर्या शर्मा पहले, विशाल इंदौरा दूसरे तथा अजय बेडवा तीसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ नागरिकों की 300 मीटर दौड़ में जिला ंजींद के गांव मालवी धर्मबीर दलाल पहले, फरमाणा बादशाहपुर के राजबीर आर्य दूसरे तथा जयपाल आर्य तीसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ नागरिकों की सौ मीटर दौड में करण सिंह मलिक पहले तथा नफे सिंह आर्य दूसरे स्थान पर रहे।
प्रथम विजेता को 2100 रुपए, द्वितीय विजेता को 1100 रुपए तथा तृतीय को 500 रुपए का नकद इनाम दिया गया। वरिष्ठ नागरिकों को इसके अतिरिक्त पगड़ी तथा डोगा भी भेंट किया गया। इस अवसर पर नफे सिंह, जयपाल व बलबीर साहरण आदि भी उपस्थित रहे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews