Home ब्रेकिंग न्यूज़ कौन बचा है महम के आसपास अकेला रंगरेज? 24c संन्डे स्पेशल

कौन बचा है महम के आसपास अकेला रंगरेज? 24c संन्डे स्पेशल

वक्त की आंधी में उड़ गए रेजा, रंगाई और रंगरेज

हैरान रह जाएंगे एक रजाई की रंगाई की कीमत जानकर
महम के सब रंगरेज छोड़ चुके हैं सूती लिहाफों की रंगरेज गिरी


महम से लगभग चार किलोमीटर उत्तर में भैणीसुरजन के गांव के बस स्टैंड पर जब पूछा गया कि यहां कोई सूती रजाई रंगने वाला रंगरेज रहता है?, तो वहां बैठे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व से उत्तर की ओर जाकर ‘पालू’ का घर पूछ लेना। घर के सामने गए तो, इतना जर्जर मकान देख हैरान थे।

यह मकान था, महम तथा आसपास के गांवों के अकेले बचे रजाई रंगरेज सतपाल का। गांव में सतपाल को ‘पालू’ ही कहते हैं।
पालू के बात करने से भी पहले उसके घर की तस्वीरें लेने लगे तो पालू को लगा कि सरकारी योजना में उसका मकान बनना पास हो गया। पूछने लगा
‘मेरा घर बनेगा क्या?’

इस घर में रहता है


वक्त की मार ने रजाई रंगरेजों का पुश्तैनी काम छीन लिया। सब रंगरेज, रंगरेज गिरी छोड़ कर अन्य कामों में लग गए। सतपाल उर्फ पालू को अभी यह काम करना पड़ रहा है। वह कह रहा है कहीं से कोई लोन ही मिल जाए तो वह भी इस काम को छोड़ कर कुछ और कर लें। यह काम तो बस हुनर रह गया है। इसमें पैसा नहीं रहा।

फाइल फोटो


कौन थे रंगरेज
थोड़ी पुरानी पीढ़ी के लोगों ने खुले मैदानों में चौसी से बने रजाइयों के लिहाफ सूखते खूब देखें होंगे। रंगरेजों के पूरे मौहल्ले होते थे और उनके यहां लिहाफ रंगवानें वालों की भीड़ भी लगती थी। पहले रजाइयां सूत के रेजे से बनी होती थी। रेजा खड्डियों में बनता था और इस रेजे से रजाइयों के लिहाफ बनते थे। जिनमें रुई डाल कर रचाइयां तैयार होती थी। सूत से बनी रजाइयों को रंगने वाले रंगरेज कहलाते थे।

शीला देवी


महम में नहीं बचा कोई रंगरेज
महम में लगभग 15 साल पहले तक छह परिवार रजाइयों की रंगरेज गिरी करते थे। अब पिछले छह सालों से एक भी परिवार रंगरेज गिरी नहीं कर रहा। रंगरेज गिरी का पुश्तैनी काम करने वाली शीला देवी तथा उसके पुत्र प्रदीप ने बताया कि रंगरेज गिरी उनके लिए घाटे का सौदा हो गया था, इसलिए छोड़ दिया। अब रेजे के लिहाफों को कम लोग लेते हैं। मिलों में बने कपड़े से बने मिलों में ही तैयार हुए लिहाफ आ गए हैं। ऐसे में सूती रेजे के लिहाफों की मांग नहीं रही। यही कारण है रंगरेजों को अपना पुश्तैनी काम छोड़ना पड़ा। प्रदीप अब रंगरेज गिरी की बजाय एक दुकान पर काम कर रहा है।

पहले ऐसे ठप्पे होते थे रंगाई के लिए प्रयोग


ठप्पे की जगह बना लिया सांचा
पहले रंगरेज ठप्पे का प्रयोग करते थे। इनके पास फूल पत्तियों, पशु पक्षियों तथा अन्य ऐतिहासिक चरित्रों आदि से संबंधित ठप्पे होते थे। जिन्हें रंगों में डूबो कर लिहाफ पर लगाया जाता था। लेकिन सतपाल ने एक विशेष सांचा बना लिया है। जिस पर रंग डालकर लिहाफ रंगा जाता है। इससे वह कम समय में ज्यादा लिहाफ रंग सकता है।
एक लिहाफ के मिलते हैं सिर्फ 35 रुपए
सतपाल ने बताया कि उसे एक लिहाफ रंगने के केवल 35 रुपए मिलते हैं। इनमें से ज्यादात्तर रंगाई के सामान तथा अन्य व्यवस्थाओं पर ही खर्च हो जाते हैं। जहां वह रंगाई का काम करता है वह स्थान भी किराए का है। पूरे वर्ष में दो हजार के आसपास ही लिहाफ आते हैं। उसे व उसकी पत्नी को कुछ नहीं बच पाता। उनको दुकानदारों से काम मिलता है। ग्राहक सीधे उनके पास नहीं आते। वे चाहकर भी अपने काम की कीमत नहीं बढ़ा पा रहे हैं।

24c ऐप डाऊन लोड करें तथा कमेन्ट बाक्स जाकर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें

Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

गांव खरकड़ा में लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा समस्या समाधान शिविर

भाजपा नेत्री राधा अहलावत के सौजन्य से लगाया गया शिविर महम विधानसभा के गांव खरकड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच...

सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने गांव फरमाना में की विकास परियोजनाओं की घोषणाएं

फरमाना के स्कूल कार्यक्रम में पहुंचे सांसद जांगड़ा गर्ल स्कूल फरमाना  में लगेंगे सीसीटीवी राज्यसभा सांसद...

कृषि मंत्री ने लिया महम की ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा

भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा भी रहे साथ कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने गुरुवार को महम क्षेत्र के गांवों का...

सीवरेज डिस्पोजल लाइन मेनलाइन में जुड़ते ही हो गई ओवरफ्लो

विभाग ने माना तकनीकी रूप से गलत था लाइन को ऐसे जोड़ना महम के पुराने जलघर में बने सीवरेज...

Recent Comments

error: Content is protected !!