इस ऐतिहासिक मंदिर में यह लगातार 37वां भंडारा होगा
महम के नए बस स्टैंड के सामने स्थित ऐतिहासिक मनसा देवी मंदिर में बुधवार को रामनवमीं व मातृ नवमीं के अवसर पर हरवर्ष की भांति भंडारा होगा। मंदिर के पुजारी पंडित शिव शंकर शुक्ल ने बताया कि मंदिर परिसर में यह हर वर्ष लगातार लगने वाला 37वां भंडारा होगा। यह भंडारा महान कवि, लेखक व संत पंडित कल्पनाथ शुक्ल ने शुरु किया गया था।
इस वर्ष इस भंडारे में काविड-19 के नियमों को ध्यान में रखा जाएगा। श्रद्धाुलओं से इस संबंध मंे दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। श्रद्धालुओं को एकबार अधिक संख्या में नहीं बुलाया गया। सुबह नौ बजे पहले हवन यज्ञ होगा। उसके बाद 11 बजे से भंडारा आरंभ होगा।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews