निंदाना गांव को महम तहसील शामिल करने के प्रयासों के लिए किया अभिनंदन
गांव निंदाना के ग्रामीणों ने जजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामदिया राठी का ग्रामीणों ने अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने कहा है कि रामदिया ने गांव निंदाना को वापिस महम तहसील में शामिल करने के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। नागरिकों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला का भी धन्यवाद किया है।
ग्रामीणों ने कहा कि निंदाना के लाखनमाजरा तहसील में शामिल किए जाने से भारी समस्या हो रही थी। इस संबंध में ग्रामीणों ने सरकार से प्रार्थना की थी।
रामदिया का अभिनंदन करने वालोें में मोहकम, बलवान, सरजु, रघबीर, आजाद, भीमा, मंदीप शर्मा, मनोज प्रधान, सत्तम फौजी तथा महाबीर राठी आदि उपस्थित थे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews