एसडीएम ने इस सम्बंध में अधिकारियों के साथ की बैठक
महम
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता के लिए दो से 15 अगस्त तक उपमण्डल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
एसडीएम दलबीर सिंह फौगाट ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में इस सम्बंध में विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में एसडीएम ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत 15 अगस्त तक अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्कूल, कालेजों, तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज की मूल भावना पर आधारित सेमिनार, कार्यशाला भाषण व कविता प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। तिरंगा के साथ ही वन विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
फौगाट ने बताया कि विकास एवं पंचायत विभाग, स्थानीय शहरी, खेल विभाग और पुलिस विभाग द्वारा तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। गांव स्तर एवं उपमंडल स्तर पर तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। सूचना जनसंपर्क एवम भाषा विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ऐतिहासिक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार से शिक्षा विभाग द्वारा प्रार्थना सभाओं में विद्यार्थियों को तिरंगा लगाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों को भी तिरंगा अभियान की जानकारी दी जाएगी। 15 अगस्त को हर स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। आठ से 15 अगस्त तक स्कूलों में प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। आठ व 9 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थाओं में तिरंगा पद यात्रा निकाली । इसी प्रकार से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 12 से 13 अगस्त तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर तिरंगा से सजाया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को तिरंगा लगाने के प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर व सभी अमृत सरोवरों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा। एसडीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस अभियान की रूप रेखा बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम दलबीर सिंह फौगाट ने विभिन्न गावों से आए ग्रामीणों की पानी निकासी, नाला खुलवाने, गली खुलवाने जैसी समस्याओं को मौके पर जाकर समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी गौरव गुप्ता, नायब तहसीलदार दीपक धांगड़, नगरपालिका सचिव प्रशांत पाराशर, मार्केट कमेटी सचिव देवीराम व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews