3 व 4 अगस्त को चंडीगढ़ में डालेंगे महापड़ाव
महम
वैटनरी ऐसोसिएशन हरियाणा ने 3 व 4 अगस्त को पशु पालन विभाग के एसीएस कार्यालय पर प्रस्तावित महापड़ाव की तैयारियां आरंभ कर दी है। इस संबंध में वैटनरी ऐसोसिएशन हरियाणा की रोहतक युनिट, संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने बैठक की। यूनियन के जिला प्रधान सुशील धनखड़ तथा जिला सचिव जगबीर सिवाच ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी गत दो वर्षों से बार-बार पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से अपनी मांगों की चर्चा हेतू समय मांग रहे हैं। लेकिन ना ही तो उन्हें समय दिया जा रहा और ना ही उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई की जा रही। कर्मचारियों ने अपनी मांगों के संबंध में विभाग को जानकारी व सूचना दे रखी है। लगातार गुहार के बाद भी सुनवाई ना होने के कारण यूनियन ने महापड़ाव का निर्णय लिया है। इस दो दिवसीय महापड़ाव में रोहतक का डेपुटेशन शामिल होगा। बैठक में मुख्य तौर राकेश नरवाल, मायाचंदख् जितेंद्र, हरिराम, संजय वशिष्ठ, यशपाल अहलावत, रवींद्र सिवाच, सतबीर जांगड़ा तथा सुरेंद्र खुराना आदि उपस्थित रहे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews