एसडीएम मेजर गायत्री देवी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
महम
महम में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन नई अनाजमंडी परिसर में किया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को एसडीएम मेजर गायत्री देवी के अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। एसडीएम ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए समारोह की व्यवस्था की जाएगी। बीडीपीओ राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। समारोह में करोना काल के दौरान उच्चस्तरीय सेवाएं देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा समाजसेवकों को सम्मानित किया जाएगा। दस अगस्त इन अधिकारियों, कर्मचारियों तथा समाजसेवकों के नाम एसडीएम कार्यायल में देने के निर्देंश दिए हैं।
परेड़ में भाग लेने वाली पुलिस, लड़के तथा लड़कियों एनसीसी टुकड़ियों तथा स्काऊट गाइड टुकड़ियों की रिहर्सल 9 व 10 अगस्त को राजकीय महाविद्यालय महम के मैदान में होंगी। फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को नई अनाजमंडी परिसर में समारोह आयोजन पर होंगी।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews