महम के वार्ड 3 में बन रहा है सामुदायिक केंद्र
नए बस स्टैंड के सामने बन रहे सामुदायिक केंद्र के निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप पार्षदों ने ही लगाया है। वार्ड 3 के पार्षद रमेश दहिया ने बताया कि नागरिकों की शिकायत के बाद वे मौके पर गए तो पाया गया कि नागरिकों की शिकायत जायज है। ठेकेदार बेसमेंट में घटिया से घटिया ईटों का प्रयोग कर रहा है। इस सम्बन्ध में पालिका को शिकायत दे दी गई है। पार्षद का कहना है कि बेसमेंट में प्रयोग की गई है ईटों को उखाड़ कर अव्वल दर्जे की ईंटों का प्रयोग किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार द्वारा दोबारा इस तरह की ईंटों का प्रयोग किया गया तो उसकी शिकायत एसडीएम एवं उपायुक्त महोदय से की जाएगी। रमेश दहिया के साथ पार्षद वेदप्रकाश धवन भी थे।
अच्छी ईंटे लगवाई जाएंगी- जे ई
नगरपालिका के जे ई अनिल कुमार का कहना है कि प्रयोग में की गई सभी ईटों को हटवा कर नए सिरे से अच्छी ईट लगवाई जाएंगी। यदि ठेकेदार ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews