15 जनवरी तक बनवा जमा करवाएं पहचानपत्र

  • परिवार पहचान पत्र न बनवाने वालों की भविष्य में पेंशन रोक दी जायेगी

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही सभी पैंशन योजनाओं से सम्बन्धित ऑनलाईन कार्य परिवार पहचान पत्र के माध्यम से किया जा रहा है। अब तक परिवार पहचान पत्र न बनवाने वाले पेंशन लाभार्थी 15 जनवरी 2021 तक अपने परिवार पहचान पत्र बनवाकर विभाग के स्थानीय कार्यालय में जमा करवायें ताकि उन्हें पेंशन मिलती रहे। परिवार पहचान पत्र न बनने पर भविष्य में पेंशन रोक दी जायेगी, जिसके लिए पेंशन लाभ पात्र स्वयं जिम्मेवार होंगे।

24,307 लाभार्थियों ने नहीं बनवाए है पहचानपत्र

उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 1,22,112 लाभपात्र पैंशन प्राप्त कर रहें हैं, जिनमें से 97,805 पैंशन लाभपात्रों ने अपने परिवार पहचान पत्र बनवा लिए हैं, जबकि 24,307 पैंशन लाभपात्रों ने अभी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाए हैं। अभी तक परिवार पहचान पत्र न बनवाने वाले सभी पेंशन लाभ पात्र आगामी 15 जनवरी तक अपने परिवार पहचान पत्र बनवाकर विभाग के कार्यालय में जमा करवायें अन्यथा भविष्य में उनकी पेंशन रोक दी जायेगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे।  कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि परिवार पहचान पत्र न बनवाने वाले सभी 24,307 लाभपात्र 15 जनवरी 2021 तक अपने परिवार पहचान पत्र बनवाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाएं।

इन्हें मिल रहा है लाभ

जिला में इस विभाग द्वारा 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के 69325 वृद्धों, 33517 गरीब, बेसहारा और विधवा महिलाओं, 7320 दिव्यांग लाभपात्रों, लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 2461 योग्य परिवारों व 3 लाभ पात्रों को किन्नर भत्ते के रूप में प्रति मास 2250 रूपये पैंशन राशि प्रदान की जा रही है। गरीब, बेसहारा और विधवा महिलाओं के 18 वर्ष से कम आयु के 8929 लाभपात्रों को प्रति मास 1350 रूपये की राशि दी जा रही है। विभाग द्वारा स्कूल न जाने वाले 552 बच्चों को भी प्रति मास 1650 रूपये आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा विभाग द्वारा एसिड अटैक से पीडि़त 3 लाभपात्रों को हर माह 5000 से 7000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *