जन अधिकार एवं जागृति मंच ने लिया निर्णय
बढ़ाएंगे जन भागीदारी
महम
जनअधिकार एवं जागृति मंच ने महम में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए जागरुकता अभियान तेज करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मंच की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि पेयजल की समस्या के समाधान के लिए डीसी व एसडीएम से मिलेंगे। एसडीएम व डीसी को अदालत के आदेशों के बारे में भी स्थानीय संदर्भों के साथ अवगत कराया जाएगा।
मंच ने निर्णय लिया है कि पेयजल की समस्या के समाधान के अभियान में आम जन की भागीदारी बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया है। इसके लिए शहर में पंपलेट बांटे जाएंगे। नागरिकों को पेयजल की समस्या की वास्तविक कारणों से अवगत कराया जाएगा। बैठक में प्रधान राजेश जिंदल, सचिव विकास गोयल, कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, महेश वर्मा, संजय सिंगला, ललित गोयल व विजय रोहिल्ला उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews