पैट्रोल पंप के पास खोला गया सेल प्वाइंट
सहकारी चीनी मिल महम में मिल में बने आर्गेनिक गुड़ की बिक्री शुरु कर दी है। गुड़ को पूरी तरह कैमिकल रहित रखने का दावा किया गया है। सफाई के लिए भी शकुलाई का प्रयोग किया गया है।
पैट्रोलपंप के पास खोला सेल प्वाइंट
मिल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि इस गुड़ की निर्माण प्रकिया को कैमिकल रहित रखा गया है। सामान्य कोल्हू और क्रैसर की भांति ही गुड़ बनाने की प्रकिया पूरी की जाती है। गन्ने की जूस की सफाई के लिए शुकलाई का प्रयोग किया जाता है।
शकुलाई के पौधे का मिल प्रबंधन द्वारा विशेष रूप से प्रबंध किया गया है। इसी प्रकार जूस को उबालने के लिए मिल में बनी बगास व लकड़ी के गुटकों आदि का प्रयोग किया जाता है।
इस गुड़ की बिक्री को लेकर मिल प्रबंधन उत्साहित है। पैट्रोलपंप के पास सेल प्वांइट स्थापित किया गया है।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews