कार्यक्रम में आएंगी पर्वतारोही अनीता कुन्डू
एशियाई गोल्ड मैडलिस्ट समरजीत सिंह तथा महम के जाने-माने चिकित्सिक डा. ओपी चिटकारा भी होंगे विशिष्ट अतिथि
गांव के ही सफाईकर्मी प्रकाश सिंह व प्रदीप सिंह रहेंगे मुख्यातिथि
महम
महम चौबीसी के गांव फरमाणा में रविवार को ओपन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रसिद्ध पर्वतारोही अनीता कुन्डू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। इसके अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक एवं एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता कबड्डी टीम के खिलाड़ी समरजीत सिंह तथा महम के जाने-माने चिकित्सक डा. ओपी चिटकारा भी विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में इस समारोह में शामिल होंगे।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला फरमाणा बादशाहपुर में सुबह नौ बजे से होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन अजय फरमाणा व उनके साथी कर रहे हैं। अजय ने बताया कि हिंदी प्राध्याध्यापक संजय कुमार तथा भौतिकी प्राध्यापक संदीप कुमार इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहेंगे।
इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सरकारी स्कूल के प्रतिभागियों को विशेष सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।
विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के प्रति जागरुक करना उद्देश्य-अजय
आयोजक अजय फरमाणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गांव के विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के प्रति जागरुक करना है। अधिकतर अच्छी नौकरियां प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करके ही प्राप्त किए जा सकते हैं। इन परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान की विशेष भूमिका होती है। गांव के विद्यार्थी इस ओर कम ध्यान देते हैं। उन्होंने गांव के कुछ शिक्षित साथियों के साथ मिलकर इस दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया है। भविष्य में और भी बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की योजना है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews