एसडीएम मेजर गायत्री देवी अहलावत

करोना से जीत की ओर महम

महम
महम उपमडंल करोना से जीत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को पूरे उपमंडल में करोनो के केवल दो मरीज मिले हैं। जबकि 30538 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि महम में मंगलवार तक 749 मामले पाए गए हैं जिनमें से 747 पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या केवल 2 है। मंगलवार तक 45 वर्ष से ज्यादा आयु के 5188 तथा 18 से 45 वर्ष के बीच की आयु के 2234 लोग को वैक्सीन लगवा चुके है। महम में अब तक 7422 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वहीं मदीना में मंगलवार तक 821 मामले पाए गए हैं जिनमें से 819 पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या केवल 2 है। मंगलवार तक 45 वर्ष से ज्यादा आयु के 7319 लोगों को तथा 18 से 45 वर्ष के बीच की आयु के 2750 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यहां अब तक 10069 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
लाखनमाजरा में मंगलवार तक 524 मामले पाए गए हैं जिनमें से 522 पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या केवल 2 है। मंगलवार को किए गए 24 रैपिड और 39 आरटीपीसीआर टेस्टों में से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला हैं। वही आज 45 वर्ष से ज्यादा आयु के 181 तथा 18 से 45 वर्ष के बीच की आयु के 45 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। लाखनमाजरा में आज शाम तक 13092 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।(विज्ञप्ति) 24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *