बहुअकबरपुर थाने में हुआ मामला दर्ज
महम
हाईवे के रोहतक बाईपास पर माड़ौदी मोड़ के पास सड़क पर कर्ब पेंट कर मजदूरों को एक कैंटर ने कुचल दिया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बहुअकबपुर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
जिला महेंद्रगढ़ के गांव बड़क के मूल निवासी हॉल किराएदार गांव सुनारिया के मनीष पुत्र सतीश ने बयान दर्ज कराया है कि वह अपने साथी पंकज पुत्र पूर्ण, भूपेंद्र पुत्र राजेश तथा सुनील पुत्र बनवारी के साथ रोहतक बाईपास पर माडौदी मोड़ पर कर्ब पेंट का काम रहा था।
उनके साथ उनका टैंपों नम्बर एचआर-55एल-5316 भी खड़ा था। जिस समय वे सड़क पर सेफ्टी कोन लगा रहे थे, उस समय दिल्ली की तरफ से एक तेज गति से चलता हुआ कैंन्टर नम्बर एचआर-39ई-6121 आया।
कैंटर ने पेंट कर रहे मजदूरों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में मनीष, भूपेद्र व सुनील को गंभीर चोटें आई। तीनों को इलाज के लिए पीजीआई ट्रामा सैंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई। नामपता नामालूम कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।
बहुअकबरपुर पुलिस ने मनीष के बयान पर मामला दर्ज कैन्टर चालक की तलाश आरंभ कर दी है। (एफआईआर) दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews