मोखरा के आशीष राजपूत का बुधवार को आया था टीका
18 फरवरी को होनी है सोहना के गांव घामडौज की अनुपमा सेे शादी
इंदु दहिया
एक तरफ जहां पढ़े लिखे युवाओं द्वारा शादी के लिए दहेज मांगने की खबरें आए दिन आ रही हैं। शादियां टूट रहीं हैं, मंडप सजकर भी शादियां होने से रह जाती हैं। शादी के दौरान अंतिम समय में भी टूट जाते हैं रिश्ते। पिछले दिनों क्रेटा मांगने वाला मामला तो खूब वायरल हुआ था। ऐसे बिगड़ते माहौल में महम चौबीसी के गांव मोखरा के एक युवक ने नई मिसाल पेश की है। मोखरा के आशीष राजपूत ने ना केवल उसके टीके में आई वन्यू गाड़ी को ससम्मान वापिस लौटा दिया। बल्कि वधु पक्ष की ओर से दिए जाने वाले 11 लाख रुपए भी वापिस कर दिए। आशीष की शादी जिला गुरुग्राम की सोहना तहसील के घामडौज गांव की अनुपमा पुत्री उज्जैन सिंह के साथ हो रही है।
जो कहा वो किया
रिश्ते की बातचीत के शुरुआती दिनों में ही आशीष व उसके परिवार ने दहेज लेने से इंकार कर दिया था। बातचीत के दौरान भी लगातार दहेज के लिए इंकार करते रहे थे। इसके बावजूद वधू पक्ष के लोग टीके के समय वन्यू गाड़ी तथा 11 लाख रुपए लेकर आ गए। आशीष ने 24c न्यूज से बातचीत में कहा कि उन्होंने गाड़ी व पैसे ससम्मान वापिस लौटा दिए। उसने कहा कि उनका परिवार वैसा ही करेगा जैसा उन्होंने पहले कहा था। आशीष का कहना है कि उसका धन केवल वो है जो वो कमाएगा। यहीं संस्कार उसे उसके परिवार से मिले हैं। वे चाहते हैं कि सभी युवा ऐसा करें ताकि दहेज रूपी कलंक से छुटकारा मिल सके।
वधु पक्ष भी गांव में जाकर देगा संदेश
आशीष की होने वाली पत्नी अनुपमा के परिजनों ने इस अवसर पर मोखरा पक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लगा कि आशीष के परिवार की ओर से ऐसे ही कहा जा रहा है कि हम दहेज नहीं लेंगे। ऐसे तो सभी कहते हैं, लेकिन बाद में ले लेते हैं। लेकिन इस परिवार ने वैसा ही किया जैसा उन्होंने कहा। इस पक्ष की ओर से कहा गया कि वे भी अपने गांव में जाकर पंचायत करेंगे तथा यह संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि दहेज नहीं लेने की बात तो करते हैं, लेकिन बाद ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि आशीष के परिवार के इस फैंसले से दहेज की बुराई को रोकने में मदद मिलेगी।
पेशे इंजीनियर है आशीष और अनुपमा है अध्यापिका
आशीष के चाचा रोहताश ने बताया कि मोखरा का आशीष बीटेक है और पेशे से इंजीनियर है। उसके पिता ओमबीर सैनिक हैं। माता अनीता गृहणि है। बड़ी बहन पूजा विवाहित है। जबकि छोटा भाई नीरज भी फौजी है। उधर आशीष की होने वाली पत्नी अनुपमा अध्यापिका है।
रूप सिंह, अवतार, वजीर सिंह, पप्पल, चेला राजपूत, औम, राजू सिंह व कृष्ण
मोखरा निवासी रूप सिंह, अवतार, वजीर सिंह, पप्पल, चेला राजपूत, औम, राजू सिंह व कृष्ण आदि ने आशीष के परिवार के इस निर्णय की प्रशंसा की है तथा कहा है कि इस निर्णय से उनका गांव गौरवान्वित हुआ है
इस न्यूज से संबंधित अपनी प्रतिक्रिया कॉमेंट बॉक्स में जाकर अवश्य दें। आप अपनी प्रतिक्रिया व्हाटसेप नम्बर 8053257789 पर भी दे सकते हैं
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews