मोखरा के ही मदर इंडिया स्कूल की है छात्रा
महम
मोखरा के मदर इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्रा पहलवान रीतिका ने अंडर 15 हरियाणा स्टेट कुश्ती चैंपीयनशिप का गोल्ड मैडल जीता है। विद्यालय के प्राचार्य राजबीर ने बताया कि रीतिका ने अंडर 15 के 42 कि.ग्रा. भारवर्ग की फ्री स्टाइल कुष्ती के फाइनल मुकाबले में जींद की अंजलि को छह के मुकाबले शून्य के स्कोर से हराया। इससे पूर्व फर्रुखनगर, गुरुग्राम में हुई इस चैंपीयनशिप में रीतिका ने पहली कुष्ती में फतेहाबाद की कंचन को दस के मुकाबले शून्य से तथा दूसरी कुश्ती में झज्जर की नेहा को छह के मुकाबले दो अंकों से हराया था। तीसरी कुश्ती में रीतिका रोहतक की ही काजल को 12 के मुकाबले छह से अंकों से हरा कर फाइनल में पहुंची थी।
विद्यालय में पहुंचने पर गुरुवार को विजेता पहलवान का सम्मान किया गया। इस अवसर पर निदेशक बिजेंद्राचार्य, संयोजक ऋषि कुमार, कोच नीरज तथा स्कूल का अन्य स्टाफ भी था। गांव, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली इस छात्रा पहलवान की उपलब्धि से गांव तथा स्कूल में खुशी का माहौल है । दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews