महम की सतवीर एकेडमी का खिलाड़ी है मोहित
- गोलकीपर की पोजीशन पर खेलता है मोहित
गंगानगर रोड महम पर स्थित सतवीर एकेडमी के खिलाड़ी मोहित गिल को दो ओपन फुटबाल चैंपियनशिप में सर्वश्रेठ खिलाड़ी घोषित किया गया हैं। यह चैंपियनशिप्स जिला महेन्दरगढ़ के गांव धनौंदा और झज्जर के खेरी जट में हुई थी।
मोहित गिल गोलकीपर की पोजीशन पर खेलते हैं।
दो चैंपियनशिप्स में लगातार सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित होने पर मोहित को गुरुवार को एकेडमी की ओर से सम्मानित किया गया। कोच सोमवीर सिंह ने बताया कि मोहित अत्यंत मेहनती तथा कुशल खिलाड़ी है।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews