सीसर के ग्रामीण भी मिले विधायक से
महम
विधायक बलराज कुन्डू शनिवार को महम में हथियारों में बल पर हुई लूट के शिकार दुकानदार सचिन व उनके पिता प्रहल्लाद गोयल से मिले। उन्होंने इस संबंध में एसपी रोहतक से भी बात की।
विधायक ने कहा कि केवल महम ही नहीं पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। महम के दुकानदार भयभीत हैं। विधायक ने जानकारी दी है कि एसपी रोहतक द्वारा इस मामले में पुलिस टीमों का गठन किया गया हैं। जल्द ही लुटेरों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया है।
विधायक ने दुकानदार से कहा कि डरने व घबराने की जरुरत नहीं है, वे हर स्थिति में उनके साथ हैं। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि उन्होंने निंदाना में चकबंदी के लिए आंदोलनरत किसानों के मामले में भी सीएम से बात की है।
सीसर के ग्रामीण भी मिले विधायक से
दो दिन पूर्व गांव सीसर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गांव सीसर में गई बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट के मामले को लेकर गांव सीसर के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक से उनके जनसेवक कार्यालय में मिला।
सीसर के ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि यह घटना बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार के कारण हुई। ग्रामीणों का बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ टकराव का इरादा नहीं था। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले में प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से बात करेंगे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews