सैंकड़ों श्रद्धालु माताएं-बहनें एवं बुजुर्ग हरिद्वार हुए रवाना
महम
जनसेवक मंच संयोजक व महम विधायक बलराज कुंडू द्वारा चलाई जा रही हरिद्वार के लिये श्निःशुल्क गंगा स्नान यात्राश् के तहत रविवार को प्रातरू काल 4 बसों को गांव टिटौली से हरिद्वार के लिए रवाना किया गया।
इन बसों में सैकड़ों माताओंए बहनों एवं बुजुर्गों को लेकर गंगा स्नान के लिये रवाना हुई। विधायक ने बसों को हरी झंडी दिखाई।
श्रद्धालुओं ने जय गंगे माँ के नारे लगाए तथा बलराज कुंडू को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया। ज्ञात हो कि बलराज कुंडू इससे पहले भी हजारों की संख्या में माताओं.बहनोंए बुजुर्गों को निःशुल्क गंगा स्नान यात्रा के माध्यम से हरिद्वार में गंगा स्नान करवा चुके हैं। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews