कहा हलके की आवाज मजबूती से उठाता रहूंगा
महम
विधायक बलराज कुन्डू रविवार को अचानक गांव भैणीचंद्रपाल पहुंचे। ग्रामीणों से मिले तथा कहा कि हलकावासियों ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी, उसको वे पूरी तरह से निभाने का प्रयास कर रहे हैं। हलके की आवाज लगातार उठाते रहेंगे।
कुन्डू इस अवसर पर सरकार भी खूब बरसे। उन्होंने कहा कि सरकार से हर वर्ग दुःखी है। आम आदमी के साथ-साथ मजदूर, व्यापारी, किसान, दुकानदार आदि सभी परेशान हैं। उन्होंने कहा परिवार की आय बढ़ने की बहाने के नाम बुजुर्गों की पेंशन ही काटनी आरंभ कर दी है। बेरोजगारी रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। जनता बेसब्री से चुनावों का इंतजार कर रही है। यह सरकार जितना जल्दी जाए उतना ही अच्छा है।
उन्होंने कहा कि वे महम में नए सरकारी अस्पताल, लड़कियों के अलग से महाविद्यालय तथा बुजुर्गों की पेंशन काटे जाने के मुद्दे उठाते रहेंगे। विज्ञप्ति दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews