रंग गुलाल लगाकर मनाई खुशी, किया सामुहिक भोज भी
महम
विधायक बलराज कुन्डू के सौजन्य से महम के दीवान फार्म हाउस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में श्री श्री 1008 बाबा कालीदास जी महाराज एवं बाबा बागनाथ जी महाराज के साथ बाबा शोभनाथ भी समारोह में शामिल हुए।
विधायक ने इस अवसर पर सभी बिरादरियों को भाईचारे के साथ मिलजुलकर आगे बढ़ने की कामना की तथा कहा कि होली का त्यौहार मनमुटाव भूलकर एक दूसरे के साथ मिलकर रहने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सब शपथ लें कि सब आपस में मिलजुल कर रहेंगे तथा एक दूसरे की ताकत बनेंगे। समारोह में ढ़ोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा रंग गुलाल लगाया। समारोह में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। कुन्डू की धर्मपत्नी तथा परिवार के सदस्य भी समारोह में शामिल रहे।
समारोह में सुंदर झांकियां व भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी हुई। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews