सहकारी चीनी मिल के सामने रोष प्रदर्शन करते किसान

समस्याओं को लेकर मिल प्रबंधन से मिले किसान

किसानों को बेवजह परेशान ना किया जाए, समय पर हो भुगतान
मिल की तरफ से मिला सकारात्मक आश्वासन
महम

किसान उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की महम इकाई के सदस्य गुरुवार को मिल प्रबंधन से मिले। किसानों ने कहा है कि किसानों को मिल द्वारा बेवजह परेशान ना किया जाए। गन्ने का भुगतान भी समय पर किया जाए।
किसानों ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार को किसानों को बिना सूचित किए गन्ना लेना बंद कर दिया था। जबकि किसानों को गन्ना लाने के लिए पर्चियां दे रखी थी। किसान अपने शेड्यूल के अनुसार गन्ना लेकर आ गए थे। लगभग 75 किसानों को मिल की इस लापरवाही से भारी परेशानी हुई। किसानों का कहना है कि मिल द्वारा ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। पहले गन्ने की पूर्ण पिराई हो तभी मिल को बंद किया जाए। गन्ना लेकर आने वाले किसानों को पर्ची भी दी जाए। किसानों ने व्यवस्था के विरुद्ध रोष प्रकट भी किया।
किसानों ने कहा है कि मिल की ओर से उन्हें सकारात्मक आश्वासन मिला है।
प्रतिनिधिमंड़ल मंे प्रीत सिंह, बलवान सिंह, रणबीर सिंह नेहरा, नरेश कुमार व अशोक कुमार आदि शामिल थे।

महम की सभी आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24सी न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *