नेशनल हाईवे पर देव पैट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
महम, 20 अप्रैल
नेशनल हाईवे पर देव पैट्रोल पंप के पास हुए एक सड़क हादसे में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर गांव गंगानगर के एक किसान के खेत में काम करने आया हुआ था।
उत्तर प्रदेष के जिला लखीमपुर खीरी की तहसील पलिया कलां के गांव गुलाब टांडा के चरण सिंह पुत्र टुर विजय के बयान पर इस संबंध में महम थाने में मामला दर्ज किया गया है। चरण सिंह ने कहा है कि वे उत्तर प्रदेश के ही जगदेवपुर खीरी के गांव गढिया धर्मापुर के पुत्तु लाल पुत्र कल्लू सिंह के साथ गांव गंगानगर के किसान ओमबीर पुत्र दयानंद के खेत में गन्ना छिलने के लिए आए हुए थे। उनके साथ उसका चचेरे भाई अंकित व अर्जुन भी आए हुए थे।
पुत्तु लाल मोटरसाइकिल नम्बर एचआर-15एफ-2361 को लेकर अर्जुन को महम छोड़ने गया था। बाद में उसे पता चला कि पुत्तु लाल का देव पैट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट हो गया। चरण सिंह ने ओमबीर के साथ मौके पर जाकर देखा तो पुत्तु लाल मृत अवस्था में सड़क पर पड़ा था। मोटरसाइकिल टूटी हुई पड़ी थी। हादसा करने वाले वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर, आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews