दो नामजद सहित 7-8 के खिलाफ मामला दर्ज
महम
महम के एक युवक की 7-8 युवकों ने लाठी डंडों से पिटाई की है। आरोपी युवकों पर दस हजार रुपए छीन लेने का आरोप है। पीड़ित युवक के बयान पर इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
युवक डेविड पुत्र राजकुमार ने महम पुलिस को बयान दिया है कि वह कोल्ड ड्रिंक्स सप्पलाई करने का काम करता है। वह एचआर-20एएल 2185 पर कोल्ड ड्रिंक्स सप्पलाई करके वापिस आ रहा था। भिवानी बाईपास पुल के नीचे पहुंचा तो दो युवक कुक्कु व योगेश ने उस पर डंडों से हमला कर दिया। वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया।
तभी वहां 5-6 लड़के और आ गए। उन्होंने भी उस पर लातों से हमला किया। आरोपियों ने उससे दस हजार रुपए भी छीन लिए। डेविड का कहना है कि जब उसने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई तो आरोपी भाग गए।
पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है। (अपराध)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews