आरोपियों में होटल मालिक व दुकानदार शामिल
महम, 11फरवरी
महम पुलिस ने अपनी दुकान व होटलों पर शराब पिलाने वाले के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में तीन मामले दर्ज किए।
नए बस स्टैंड के पास नहरा कन्फैक्शनरी पर एक व्यक्ति को शराब पीते पाया गया। पुलिस को देखकर यह व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने शराब की बोतल व गिलास को कब्जे में लिया। इस सम्बंध में दुकान मालिक निंदाना निवासी जसमेर पुत्र राममेहर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसके अतिरिक्त निंदाना रोड खेड़ी महम में मस्ताना ढाबे पर भी एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब पी रहा था। यह व्यक्ति भी पुलिस को देखकर भागने में कामयाब हो गया। इस सम्बन्ध में ढाबा मालिक खेड़ी निवासी दिनेश पुत्र जिले सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
तीसरे मामले में पुलिस ने दावते प्लाजा होटल पर रेड की। यहां दो व्यक्तियों को शराब पीते पाया गया। इन व्यक्तियों की पहचान निंदाना निवासी जसबीर उर्फ जस्सू पुत्र बलबीर तथा नवीन पुत्र राजू के रूप में हुई है। महम पुलिस ने इन दोनों तथा होटल मालिक फरमाणा निवासी प्रकाश पुत्र मुकंदलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)