टिकरी बॉर्डर पर किसानों से मिले महम के विधायक बलराज कुन्डू

आंदोलन का एक साल पूरा होने पर किसानों के पास पहुंचे विधायक

महम
महम विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलराज कुन्डू शुक्रवार को टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों से मिले। आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर विधायक ने किसानों से कहा कि किसान दमन और तमाम कठिनाइयों के बावजूद सर्दी, गर्मी, बरसात और तूफानों में एकता, अनुशासन और शांति के साथ आंदोलन को चलाते रहे। 700 किसानों को शाहदत देनी पड़ी। आखिर सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेना पड़ा।
उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि किसानों की अन्य सभी मांगे भी तुरंत पूरी की जाएं। आंदोलन के दौरान किसानों पर बने मामले वापिस लिए जाएं। एमएसपी की गारंटी दी जाए तथा किसानों की ससम्मान घर वापसी सुनिश्चित की जाए। विधायक ने कहा है कि वे हमेशा किसानों का साथ देते रहेंगे। (विज्ञप्ति) दीपक दहिया/ 8950176700

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *