महम से ट्रैक्टर रैली काे रवाना करते आनंद सिंह दांगी

मदीना टाेल प्लाजा से किसानाें के ट्रैक्टराें का काफिला केएमपी परेड में शामिल होने के लिये गया ।

महम 24c न्यूज़ ।
मदीना टॉल प्लाजा से किसानाें के ट्रैक्टराें का काफिला केएमपी परेड में शामिल हाेने के लिये गया । किसान संगठनाें के आह्वान पर हुई इस परेड के लिये महम के किसानाें काे पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी ने हरी झंडी दिखाई । काफिले में ज़िला परिषद के पूर्व उप-चेयरमैन बलराम दांगी अग्रणी भूमिका में रहे ।
आनंद सिंह दांगी ने इस अवसर पर अपने संबाेधन में कहा कि सरकार को तीनों कृषि काले क़ानून हर हाल में वापिस लेने चाहिए । इन क़ानूनाें के ख़िलाफ़ केवल किसान ही नहीं समाज का हर वर्ग एकजुट हाे चुका है । ये क़ानून कृषि आैर किसान काे बरबाद करने वाले हैं । उन्हाेंने कहा कि सरकार की नीयत सही नहीं है । सरकार किसानाें के दर्द काे समझने की बजाय हठधर्मिता पर अड़ी हुई है

ट्रैक्टर रैली में जाते किसान सभा के सदस्य


किसान सभा से धर्मपाल, महाबीर, रणबीर, रवि, सुनील, दयानंद, मंजीत, अत्तर आदि समेत अन्य संगठनाें से संबंधित किसान भी इस ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *