रिपेयर होने तक मौके पर मौजूद रहे आला अधिकारी
20 से 25 फुट चौड़ा हो गया था कट
महम
पानी के अधिक दबाब के कारण मोखरा के पास टूटी महम ड्रेन को रात लगभग 12 बजे रिपेयर कर दिया गया। ड्रेन में 20 से 25 फुट तक का कट हो गया था। रिपेयर करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
ड्रेन टूटने से लगभग 250 से 300 एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। खेतों में एक से पांच फुट तक पानी जमा हो गया। अधिकतर खेत मोखरा के रोज पाना के हैं। रोज पाना के निवर्तमान सरपंच प्रदीप कटारिया ने बताया कि ड्रेन रिपेयर होने तक ड्रेन विभाग के आला अधिकारी तहसीलदार मदनलाल, एसडीओ दिनेश डूडी तथा जेई आदि मौके पर उपस्थित रहे।
पानी निकासी का कार्य आरंभ
प्रदीप कटारिया ने बताया कि ड्रेन टूटने से हुए जलभराव को निकालने की कार्रवाई भी आरंभ कर दी है। विभाग द्वारा मौके पर इंजन व पंप आदि मंगवाए जा रहे हैं। यदि समय रहते पानी निकल गया तो आगामी फसल की बिजाई हो जाएगी। हो सकता है कुछ हद तक ये फसल भी बच जाए। 24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews